जिला शिमला के ऊपरी क्षेत्रों में चिट्टा के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे

0
709

शिमला (विकास शर्मा, ब्यूरो चीफ),

जिला शिमला के ऊपरी क्षेत्रों में चिट्टा तस्करों के खिलाफ पुलिस को शिकंजा कसने में कामयाबी जरूर मिल रही है, लेकिन चिट्टा का नशा रुकने का नाम नही ले रहा है | ऐसा ही मामले उपमंडल ठियोग के अंतर्गत आने वाले 2 अलग-अलग स्थानों पर सामने आए, जिसमे पुलिस ने 20.74gm चिट्टा/हिरोइन को पकड़ने में पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी प्राप्त की | जानकारी देते हुए डीएसपी ठियोग सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि पहले केस में पीपी छैला क्षेत्रान्तर्गत गश्त एवं चैकिंग के दौरान वाहन नं. HP09B6565, 10.04 ग्राम चिट्टा/हेरोइन कब्जे से बरामद किया गया | जिसमे पुलिस ने 3 लोगो को पकड़ा है जिसमे साहिल पुत्र हरि कृष्ण निवासी गांव बागड़ा डाकघर गुम्मा तहसील कोटखाई जिला शिमला उम्र 26 वर्ष, बलबीर धांता पुत्र लायक राम निवासी गांव मलाडी डाकघर मोहारी तहसील ठियोग जिला शिमला उम्र 24 वर्ष, अक्षय पुत्र रमेश चौहान निवासी ग्राम डांगवी डाकघर कोकुनाला तहसील ठियोग जिला शिमला उम्र 29 वर्ष मामला दर्ज कर लिया गया है | दूसरा मामला कियारी-कोटखाई मार्ग पर थाना कोटखाई के अधिकार क्षेत्र में गश्त व चैकिंग के दौरान आरोपी के कब्जे से 10.70 ग्राम हेरोइन/चिट्टा बरामद किया गया विवेक चौहान पुत्र लेफ्टिनेंट बाबू लाल निवासी ई-2-12बी, ब्लॉक ई 11, मदनगिरि, फेज-2, दक्षिणी दिल्ली उम्र 23 वर्ष व्ही पुलिस के जान में पाया गया है कि आरोपी थाना ठियोग में दर्ज पिछले मामले से जुड़ा है, जिसमें 22 सितंबर को एक 16 वर्षीय किशोर लड़की को 20 ग्राम हेरोइन के साथ पकडी गई थी। आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कारवाही की जा रही है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here