सोलन (कमलजीत, संवाददाता),
आज राजकीय माध्यमिक पाठशाला बसाल में जैस्मिन यूथ एंड इको क्लब बसाल द्वारा विद्यालय में सभी विषयों की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया | इसमें सकूल के बच्चों ने सभी विषयो पर अपने-अपने मॉडल प्रस्तुत किए । इस प्रदर्शनी में बच्चों ने विभिन्न पर्यावरणीय, विज्ञान एवम सूचना प्रौद्योगिकी जैसे विषयों पर मॉडल बनाकर अपने अपने विचारों को प्रस्तुत किया। इस प्रदर्शनी में विद्यार्थियों द्वारा लगभग 24 मॉडलों का प्रदर्शन किया गया जिसमें आठवीं कक्षा की छात्रा हर्षिता ने प्रथम, सुनीता, शिवांशी नैतिक और वंश ने द्वितीय स्थान और छठी क्लास के छात्र प्रियांशु ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस प्रदर्शन के अंत में विद्यालय के प्रभारी नितिन कश्यप ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यालय में इस तरह की गतिविधि का आयोजन करने का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों के व्यवहारिक एवं प्रयोगात्मक ज्ञान में वृद्धि करना है | इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय की अध्यापिकाएं आशा शर्मा शास्त्री और पवना कुमारी कला अध्यापक एवं विनोद का पूर्ण सहयोग मिला |




