पटना (Bihar News: 18) – बिहार की राजधानी पटना से एक अपहरण का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया जिसमें एक छात्रा के अपहरण का केस दर्ज किया गया था | परिवार वालों ने जब उसकी तलाश शुरू की और उसके नंबर पर कॉल की उसका मोबाइल बंद मिला, पूरी जानकरी पुलिस वालों को दी गई | मोबाइल का स्विच ऑन हुआ तो पुलिस वालों ने उससे बातचीत की लड़की ने कहा कि मुझे 5-6 लड़कियों के साथ अपहरणकर्ताओं ने बंधक बना लिया है. वह लोग मेरी किडनी बेच देंगे, वह रो रही थी| इस बिच उसने नहीं बताया की वो कहाँ है , गम हुई छात्रा का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पटना पुलिस हरकत में आई| पुलिस ने उसके सोशल मीडिया अकाउंट की जांच की गई तब कुछ सुराग मिले. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू किया तब काफी हद तक जानकारी मिल पाई. पुलिस को इस बात की जानकारी मिली कि वह गुरु प्रताप सिंह के साथ पंजाब में है. पटना पुलिस की एक टीम पंजाब पहुंच गई तब इस बात की जानकारी मिली की छात्रा ने चंडीगढ़ हाई कोर्ट में याचिका दायर कर आरोप लगाया है कि उसे मां-बाप से खतरा है. इसके बाद वह लुधियाना से संगरूर चली गई. पुलिस उसे लेकर पंजाब के कोर्ट में पहुंची और बयान दर्ज करा दिया. पटना के सिटी एसपी संदीप सिंह ने बताया कि छात्रा ने मुनक कोर्ट में 164 के तहत बयान दिया है कि उसका किसी ने अपहरण नहीं किया है. वह अपनी मर्जी से गुरु प्रताप के साथ रहने के लिए आई है.
18 साल की 12वीं की छात्रा कॉलेज जाने के बहाने भागकर पंजाब चली गई और वहां अपने प्रेमी गुरु प्रताप सिंह के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगी. मिली जानकारी के अनुसार वह 31 जुलाई को पटना जंक्शन पहुंची थी और नकाब लगाकर ट्रेन से पहले दिलदारनगर गई वहाँ पहुंचने के बाद ट्रेन पड़कर लुधियाना चली गई. लुधियाना में वह होटल में एक दिन प्रेमी के साथ रही|