
हेमन्त चौहान (श्री रेणुकाजी)
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लाना पाल्लर के 30 विद्यार्थियों का जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ | ब्लॉक स्तर की प्रतियोगिता में लाना पाल्लर स्कूल के छात्र व छात्राएं ऑल राउंड बेस्ट के साथ प्रथम स्थान पर रहे | जहां छात्रों ने 8 ट्राफियो के साथ ऑल राउंड बेस्ट का खिताब अपने नाम किया वहीं छात्राओं ने भी 8 ट्रॉफीयो के साथ ब्लॉक स्तर पर ऑल राउंड बेस्ट का खिताब अपने नाम किया 16 ट्रॉफिया अर्जित कर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लाना पार्लर के छात्र तथा छात्राओं ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए लाना पार्लर का एवं अपने शारीरिक शिक्षक अजय शर्मा सभी शिक्षकगण , अभिभावक एवं ग्रामीणों का सिर गर्व से ऊंचा किया | स्थानीय विद्यालय के शारीरिक शिक्षक अजय शर्मा ने बताया के बच्चों ने पूरे वर्ष भर कठिन से कठिन मेहनत करके यह सफलता पाई है | एवं इनका सहयोग समस्त ग्रामीण एसएमसी अभिभावक और अध्यापक गणों ने दिया | गत वर्ष राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लाना पाल्लरके छात्र एवं छात्राओं ने जिला एवं राज्य स्तर पर अच्छा प्रदर्शन किया जिसमें जूडो में द्वितीय एवं राज्य स्तर पर बास्केटबॉल में द्वितीय स्थान प्राप्त किया | इसका श्रेय स्थानीय विद्यालय के शारीरिक शिक्षक अजय शर्मा को जाता है | एवं समस्त अभिभावक एसएमसी समस्त ग्रामीण एवं कार्यकारी प्रभारी सुरेश शर्मा ने स्थानीय विद्यालय के शारीरिक शिक्षक अजय शर्मा को बहुत-बहुत बधाइयां दी एवं बच्चों को सभी ने अपना शुभाशीष दिया | और जिला तथा राज्य स्तर पर एक बार फिर से बेहतर प्रदर्शन के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दी गत वर्ष भी जिला सिरमौर को गवर्नर ट्रॉफी के साथ नवाजा गया था जिसमें इन नन्हे नन्हे छात्र-छात्राओं का भी योगदान रहा यह समस्त जानकारी राज्य मीडिया प्रभारी एवं स्थानीय विद्यालय के शारीरिक शिक्षक अजय शर्मा ने दी इस मौके पर देशराज चौहान प्रेम दत्त शर्मा निवास शर्मा अरुण पुंडीर कुलदीप ठाकुर विजेंद्र ठाकुर हिमानी ठाकुर अंजना शर्मालल एसएमसी अध्यक्ष श्री बलबीर ठाकुर सुशील वर्मा आदि उपस्थित रहे |
