
निषेश शर्मा (राजगढ़)
भाग सिरमौर, अंचल राजगढ़, संच चायल, में पिछले बुधवार को राम दरबार का उदघाटन चायल संच मे संपन हुआ । जिसमे मुख्य अतिथि सुख देव , और रंजीत सिंह के कर कमलों से सम्मपन हुआ ।
इसके अतिरिक्त समिती सदस्य श्कुंतला व दलीप सिंह हाब्बी उपस्थित रहे । भाग सिरमौर से भाग ग्राम स्वराज योजना प्रमुख मोहन ठाकुर रथ पुजारी दया राम ओर सारथी कपिल देव अंचल ग्राम स्वराज योजना परमुख रीता ठाकुर , संच चायल के संच प्रमुख आशीष जस्टा , ओर सभी ग्राम से आए सभी आचार्य बहने व समिति बंधु उपस्थित रहे । कार्यक्रम में जो रथ अयोध्या जी से वनवासी ग्राम देवता मिलन हेतु कार्यक्रम रहा और पंच मुखी शिक्षा के बारे में जानकारी दी गई ।
