
निशेष शर्मा (राजगढ़)
युवा सेवा खेल विभाग एवं नेहरू युवा केंद्र नाहन के दिशा निर्देशों के अनुसार खंड विकास अधिकारी कार्यालय राजगढ़ में मेरी माटी मेरा देश एक दिवसीय कार्यक्रम शिविर का आयोजन किया गया । इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी राजगढ़ अरविंद गुलरिया के द्वारा नोडल युवा मंडल बड़गला व युवा सेवा खेल विभाग में राष्ट्रीय स्वयं सेवी मुकुल ठाकुर व नेहरू युवा केंद्र नहान में राष्ट्रीय स्वयंसेवी रोहित ,राहुल व विभाग के अन्य कर्मचारियों को मेरी माटी मेरे देश के इस शिविर के अंतर्गत शपथ दिलाई गई । उसके बाद अरविंद गुलेरिया ने उपस्थित लोगों को इस कार्यक्रम से संबंधित जानकारी दी । इसके साथ ही मिट्टी का कलश नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवीयों को सोपा । जिसे यहां से वो जिला सिरमौर नेहरू युवा केंद्र नहान के ऑफिस में पहुंचाया जाएगा।
इस अवसर पर एसईबीपीओ कुलदीप सिंह, उपप्रधान श्री उमेश हाबी ,दीदीग से उप प्रधान श्री नवीन शर्मा , व युवा सेवा खेल विभाग नाहन के द्वारा राजगढ़ ब्लाक में चयनित नोडल युवा मंडल बड़गला के प्रधान दिनेश ठाकुर वा सचिव नीरज ठाकुर इस मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम एक दिवसीय कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
