एटीएम्  संबंधी कोई भी काल आये तो जानकारी को सांझा न करे

0
567

राजगढ़: पवन तोमर (ब्युरो चीफ ) बैंक किसी से भी फोन पर सीक्रेट पिन संबंधी जानकारी नहीं मांगता है ! यदि ए टी एम्  संबंधी कोई भी काल आये तो  जानकारी को सांझा न किया जाये ! यह बात राज्य सहकारी बैंक शाखा लानाचेता के शाखा प्रवन्धक शितांशु  वरमानी ने   ग्राम चन्द्रोना में आयोजित वित्तीय साक्षरता शिविर की अध्यक्षता करते हुए कही !   उन्होंने  डिजिटल बैंकिंग की सुविधाओं और  उसकी सुरक्षा से संबंधित बिंदुओं पर लोगो को  विस्तार से जानकारी दी और  डेबिट व् क्रेडिट कार्ड का  इस्तेमाल करते हुए वरती जाने वाली सावधानियों से अवगत करवाया  | इसके अलावा राज्य सहकारी बैंक की मोबाइल एप्प हिमपैसा के वारे में बताया गया | उन्होंने बताया कि हिमपेसा एप्प बहुत ही सुरक्षित एवं तेज़ साधन है | यदि आप लोग अपने खाते से  किसी भी  अन्य बैंक में पैसे भेजने चाहते हो तो हिम पैसा एप का अधिक से अधिक  इस्तेमाल करे |  इस दोरान   सुरक्षित ट्रांजक्शन  करने की प्रक्रिया के बारे में व बैंकों में खाता खोलने के लिए लोगो को  प्रोत्साहित किया गया तथा  बैंक से सम्बन्धित जमा व् ऋण स्कीमो सहित ऋण अनुशासन के वारे में विस्तृत जानकारी दी गयी  |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here