
निशेष शर्मा (राजगढ़)
आज ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पच्छाद की मासिक बैठक ब्लॉक अध्यक्ष जयप्रकाश चौहान की अध्यक्षता में हुई। बैठक में हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव श्रीमती दयाल प्यारी विषेश रूप से उपस्थित रही। आज की बैठक में, मुख्यमंत्री राहत कोष में धन जमा करने पर चर्चा के बाद निर्णय हुआ कि, सोमवार तक एकत्र हुई राशि का ड्राफ्ट बना कर शीघ्र मुख्यमंत्री महोदय को सौंपा जाए
राणाघाट के जीवन सिंह तोमर व भाणत के मुकेश जी ने,आजाद पच्छाद से नाता तोड कर , कांग्रेस विचारधारा से पुनः जुड़ने का निर्णय लिया। चला दोची के सेवानिवृत्त अध्यापक, नेत्र सिंह जी, बैठक में विशेष रूप से उपस्थित हुए व पार्टी के लिए , सक्रिय रूप से कार्य करने की इच्छा जताई। पार्टी कार्यकर्ताओं ने, सभी का स्वागत किया व परिवार में पुनः वापस आने के लिए आभार व्यक्त किया। ब्लॉक अध्यक्ष ने कहा कि परिवार वापसी करने वालों का पूरा मान-सम्मान किया जाएगा व उन्हें जिम्मेदारी भी दी जाएगी।