ड्रीम-11 से चमकी सिरमौर के युवक की किस्मत

0
7450

सरांहा (अशोक चौहान, संवाददाता),

सिरमौर का अभिषेक कांगर धरमार गाँव का रहने वाला है। बहुत सारे युवाओं की तरह ही ड्रीम-11 का शौकिन है। इसी शौक ने अभिषेक की जिन्दगी बदल दी। इंडिया-वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही 20-20 श्रृंखला में पिछली रात अभिषेक ने भी ड्रीम-11 में 49 रुपए लगाकर टीम बनाई | टीम बनाने पर उसे लगा कि रोज की तरह ही कुछ नही बनने वाला, लेकिन इंडिया की जीत के साथ ये 49 रुपए उसे लखपति बना देंगे | अभिषेक ने जो टीम बनाई उसने 9वें स्थान पर आकर एक लाख रुपए जीते और एक ही रात में लखपति बन गया। अभिषेक ने कहा कि इसे शौक के तौर पर खेलें न कि इसे अपनी आदत बनाये। इस खेल में वित्तीय जोखिम है। लेकिन किस्मत कभी भी बदल सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here