होली में गिरी बोलेरो कैंपर, एक लापता, एक का शव बरामद

0
485

भरमौर (महिंद्र पटियाल, संवाददाता),
जन -जातीय क्षेत्र भरमौर की सर्फिली सडको पर हादसे रूकने का नाम नहीं ले रहे | जो भी गाडी गिरती क्रेश बैरियर के अभाव से सीधे नदी में जा गिरती, जिससे काफी युवाओं को अपनी जान से हाथ धोना पड रहा है | शनिवार सुबह भी एक बोलेरो कैंपर खडामुख -होली सडक मार्ग पर होली की तरफ जा रही था जिसमें दो व्यक्ति सवार थे जो की डली नामक स्थान पर चालक द्वारा संतुलन खो जाने पर सीधे रावी नदी में जा गिरी | यह घटना सुबह सात बजे की है घटना की सूचना मिलते ही पुलिस चौकी होली की टीम घटनास्थल पर पंहुची व स्थानीय लोगों की मदद से वाहन को ढूंढने की तलाश की गई, लेकिन अत्यधिक पानी होने के कारण वाहन का कोई सुराग नहीं लगा | बाद में डैम का पानी रोके जाने के बाद वाहन पानी के खाली होने पर दिखने लगा, जिसमें मृतक चैन लाल पुत्र जय राम गांव हिबरा डाकघर दुनाली उप तहसील धरवाला उम्र 35 वर्ष का शव वाहन के कुछ ही दूरी पर मिल गया, जबकि एक अन्य व्यक्ति की तलाश जारी है | भरमौर थाना प्रभारी हरनाम सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया की भरमौर पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here