मनाली की इशानी डोगरा करेगी पोलैंड में “जीन स्ट्रक्चर एंड फंक्शन” विषय पर पीएचडी

0
718

मनाली (रेणुका गोस्वामी, संवाददाता),

इशानी डोगरा ने एक और उपलब्धि अपने नाम करते हुए फिर से कुल्लू (मनाली ) के साथ साथ हिमाचल का नाम रोशन किया है । इस बार इशानी का चयन पोलैंड में अपनी डॉक्टरेट उपाधि प्राप्त करने के लिए हुआ है । जगतसुख गांव की रहने वाली इशानी डोगरा पोलिश एकेडमी ऑफ साइंसेज के इंस्टीट्यूट ऑफ प्लांट जेनेटिक्स में “जीन स्ट्रक्चर एंड फंक्शन ” विषय पर पीएचडी करेंगी । इशानी डोगरा को पोलिश एकेडमी ऑफ साइंसेज की तरफ से स्कॉलरशिप भी प्रदान किया जाएगा। डा० हेब माइकल सियाज़ीविज उसके डॉक्ट्रल उपाधि के पर्यवेक्षक व डा० वोजसिक बिलस्की सह – पर्यवेक्षक होंगे । लगभग साढ़े तीन साल के भीतर इशानी डोगरा, पोलिश एकेडमी ऑफ साइंसेज से अपनी पीएचडी पूरी कर भारत लौटेंगी। जानकारी देते हुए पिता राज कुमार डोगरा ने बताया कि उनकी बेटी ने राजस्थान के स्वामी केशवानंद एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी बीकानेर से 2019- 20 में एग्रीकल्चर बायोटेक विषय में स्नातकोत्तर उपाधि ली थी और पूरी यूनिवर्सिटी में टॉप करने पर चांसलर्स गोल्ड मेडल ,जबकि अपने विषय में भी अब्बल रहने पर दो बार गोल्ड मेडल्स हासिल किए थे । इशानी डोगरा के पिता राजकुमार डोगरा ,अपनी पंचायत के प्रधान रहने के साथ साथ पर्यटन व्यवसाय से जुड़े हैं और माता लता डोगरा एक कुशल गृहिणी हैं । अभिभावक अपनी बेटी की इस उपलब्धि पर काफी उत्साहित हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here