सुरम्य घाटी हाब्बन में “करीब आ” गीत का फिल्माकंन

0
1727

राजगढ़ (पवन तोमर, ब्यूरो चीफ),

राजगढ़ क्षेत्र की सुरम्य घाटी हाब्बन में इन दिनों करीब आ गीत की शूटिंग की जा रही है। यह गीत प्रसिद्ध गायक राजीव राजा द्वारा गाया गया है। इस गीत को विकास विश्वकर्मा ने संगीतबद्ध किया है । शूटिंग में मॉडल के रोल में चैपाल की कृति ठाकुर ने अहम भूमिका निभाई  है । इस गीत को राजीव राजा के निर्देशन और ईशान नेगी के सह निर्देशन में तैयार किया गया है, जबकि शिक्षा शर्मा ने बतौर प्रोक्डशन मैनेजर के रूप में अपना योगदान दिया है । राजीव राजा के अनुसार इस गीत को शूटिंग में जय प्रकाश चैहान और अभय शर्मा का विशेष सहयोग रहा है । उन्होने बताया कि यह गीत अगले माह अगस्त में रिलीज किया जाएगा ।
बता दें कि करीब आ गाना राजीव राजा की एलबम ओल्ड टेप से लिया गया है । जिसमें राजीव राजा की सुरीली आवाज में छः गीत रिकार्ड किए गए है । राजीव राजा ने बताया कि उनकी एक अन्य एलबम न्यू टेप बाय राजीव राजा से भी एक गाना का शीघ्र ही हाब्बन वैली में फिल्माकंन किया जाएगा । गौर रहे कि राजीव राजा मूलतः राजगढ़ की पझौता घाटी के गांव कुम्हारला गांव के रहने वाले हैं । उन्होने बताया कि हिमाचल में कुछ चिन्हित स्थलों पर फिल्माकंन किया जाता है परंतु वह प्रदेश के ऐसे अज्ञात और  अनछुए स्थलों पर गीतों की शूटिंग करना चाहते हैं ताकि विश्व में रहने वाले लोग   हिमाचल की नैसर्गिक छटा का गीत के माध्यम से आन्नद ले सके । बता दें कि राजीव राजा के गीतों को अब तक इंटरनेट पर 150 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है । जिसमें फ्रेंड्स एंथम, मैं शराबी नहीं, परदेसी एंथम, तेरी गाड़ी दे लागे बेबिये जैसे सुपरहिट गीत शामिल है जोकि अपने आप में एक अद्वितीय रिकार्ड है ।
प्रसिद्ध साहित्यकार शेरजंग चैहान ने बताया कि शूटिंग के लिए हाब्बन एक बहुत की उपयुंक्त स्थल है जहां पर प्रकृति ने अपनी अनमोल नैसर्गिक छटा को बिखरा है । राजीव राजा द्वारा किए गए फिल्माकंन से हाब्बन की  एक प्रसिद्ध पयर्टन स्थल के रूप  अंतर्राष्ट्रीय मानचित्र पर अपनी पहचान बनेगी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here