पशु -पालन विभाग भरमौर द्वारा 7 शिविर में 280 पशुओं का हुआ उपचार

0
554

भरमौर (महिंद्र पटियाल, संवाददाता),
पशु -पालन विभाग भरमौर द्वारा गत वर्ष घोड़ों व गायों के उपचार के लिए कुल 7 शिविरों का आयोजन क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों में किया गया, जिसमें गायों के लंपी रोग, बांझपन व घोड़ों की नसबंदी व घोड़ों के ट्यूमर व लगंडापन व स्वास्थ्य की भी जांच की गई | यह जानकारी देते हुए सहायक निर्देशक भेड विकास अधिकारी राकेश भंगालिया ने बताया कि इन शिविरों में 220 गायों व 60 घोड़ों के स्वास्थ्य का सफल इलाज किया गया, जिसमें विभागीय टीम डॉ. रोहित मनकोटिया, डॉ. अटल शर्मा व सहायक निर्देशक भेड विकास अधिकारी राकेश भंगालिया ने भी अपनी सेवाएं दी | इसके अलावा फार्मासिस्ट रविन्द्र कुमार, बालक राम, जगदीश चंद व अन्य विभागीय स्टाफ ने भी अपनी सेवाएं दी | उन्होंने बताया कि अभी भविष्य में और शिविरों का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें भेड बकरियों के स्वास्थ्य की भी जांच की जाएगी | उन्होंने क्षेत्र के लोगों से इन शिविरों में पशुओं के स्वास्थ्य की जांच करवाने व शिविरों का लाभ उठाने की भी बात कही है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here