पीडब्ल्यूडी विभाग के मल्टीटास्क वर्कर्स ने सरकार के सामने रखी अपनी मांगें 

0
3713

राजगढ़ (मैं भी पत्रकार),

प्रदेश में बीते सप्ताह में भीषण त्रासदी से सबसे ज्यादा नुकसान प्रदेश के पीडब्ल्यूडी विभाग को हुआ है । इसी बीच पीडब्ल्यूडी विभाग की टीम और मल्टीटास्क वर्कर ने प्रदेश की सड़कों को बहाल करने का जिम्मा अपने कंधों पर ले लिया है । मल्टीटास्क वर्कर द्वारा  ग्राउन्ड लेवल पर कार्यरत होकर शानदार काम किया जा रहा है । जान जोखिम में डालकर सड़क मार्ग को बहाल करने में लगी पीडब्ल्यूडी की टीम में महिला कर्मचारी भी शामिल हैं, जो अपना बेहतरीन सहयोग दें रही है । बीते सप्ताह हुई बारीश से जगह जगह अनियमित भूस्खलन ने फील्ड कर्मचारियों की दिक्कतें बड़ा दी है । लेकिन प्रदेश सरकार द्वारा इनकी अनदेखी की जा रही है। मल्टीटास्क वर्करों का कहना है कि न्यूनतम 4500 मजदूरी मिलने पर जान जोखिम में डालकर सड़क मार्ग को बहाल करने में वे जुटे हैं | अपनी सेवाएं दे रहे मल्टीटास्क वर्कर इन दिनों अपने  कार्य को बखूबी निभाते नजर आ रहे हैं किन्तु सहयोग प्राप्त न होने से इनकी मांगे अभी भी धरातल पर ही दम तोड़ती हुई दिखी । जनता को किसी भी तरह की कोई समस्या न हो और इसलिए मल्टीटास्क वर्कर सड़क मार्ग बहाली में जुटे है । पीडब्ल्यूडी विभाग के मल्टीटास्क वर्कर की कुछ मांगे हैं, जिनमें उनका है कि उन्हे न्यूनतम सरकारी वेतनमान दिया जाना चाहिए,सभी सरकारी अवकाश प्राप्त हो, जो सिनियर पीडब्ल्यूडी कर्मचारी को प्राप्त है,चली आ रही पोलिसी में संशोधन किया जाए और एक न्यायपूर्ण पोलिसी बनाकर उनके भविष्य को सुरक्षित बनाए, न्यूनतम 4500 पर कार्यरत होकर परिवार का पालन-पोषण करना बेहद मुश्किल है, इसे बढ़ाकर एक सरकारी दिहाड़ी की जाएं,आगामी कैबिनेट में पीडब्ल्यूडी विभाग के मल्टीटास्क वर्कर के भविष्य को सुरक्षित करने और उन्हें तत्काल प्रभाव से रेगुलर करने की नोटिफिकेशनजारीकीजाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here