राजगढ़ (ब्यूरो रिपोर्ट), आज NGo उप इकाई राजगढ़ जिला सिरमौर हिमाचल प्रदेश के चुनाव पर्यवेक्षक देवदत्त शर्मा, पशु पालन विभाग व कुलदीप कुमार राजस्व विभाग की अध्यक्षता में सम्पन्न हुए, जिसमे सर्वसम्मति पदाधिकारी चुने गए। इसमें सर्वसम्मति से अरुण कुमार को प्रधान, जगदीश को उपप्रधान, नंदलाल को महासचिव, नागेंद्र ठाकुर को मुख्यसलाहकार, जोगिन्द्र को उपप्रधान -1 रविंद्र को उपप्रधान -II, नरेंद्र को कोषाध्यक्ष, समर सिंह को संयुक्त सचिव -I, घनश्याम को संयुक्त सचिव -II, अनिल शर्मा को कानूनी सलाहकार, दिनेश कंवर को प्रेस सचिव, राजू को संगठन सचिव, रामस्वरूप को उपप्रधान -III व रंजना को उपप्रधान -IV चुना गया।