
निशेष शर्मा (राजगढ़)
आज पच्छाद कांग्रेस कमेटी की मासिक बैठक ब्लॉक अध्यक्ष जयप्रकाश चौहान की अध्यक्षता में लोकनिर्माण विश्राम गृह राजगढ़ में सम्पन्न हुई। कमेटी में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू व उनके मन्त्रीमण्डल का आपदा की घड़ी में जनता की सहायता करने पर आभार व्यक्त किया | साथ ही उन्होंने सभी विभागों का भी धन्यवाद किया जिनकी सहायता से आम लोगों को ज्यादा परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ा । इस आपदा में उन लोगों का भी आभार व्यक्त किया जो पीड़ित व्यक्तियों का सहयोग कर रहे हैं । पझौता के पूर्व प्रधान मोहन सिंह अत्री ने प्रस्ताव रखा कि सोलन से मानवा वाया शरगाव एक मात्र सरकारी बस सेवा पिछले कई वर्षों से बन्द पड़ी है जबकी यह डाक बस भी थी। उन्होंने उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री से निवेदन किया कि इस बस सेवा को तुरन्त बहाल किया जाए। नगर पंचायत राजगढ़ के वार्ड नंबर 5 का एक प्रतिनिधिमंडल ब्लॉक अध्यक्ष के समक्ष वर्षा से हुए नुकसान को लेकर बैठक में मिला । लोकनिर्माण विभाग के अधिकारी द्वारा समस्या के समाधान हेतु पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया । बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि ब्लॉक कांग्रेस पच्छाद शीघ्र ही मुख्यमंत्री राहतकोष में सम्मान जनक राशि जमा कराएगी । बैठक में राजेंद्र ठाकुर, दिलावर सिंह चौहान, अमन ठाकुर, रतन कश्यप, शकुंतला प्रकाश, पार्षद कपिल ठाकुर और ज्योति साहनी , विक्रम जेलदार, अनिल पुंडीर, हरी ओम खेरा और अनुज ठाकुर आदि उपस्थित रहे |