जेपी नड्डा ने जानी बाहंग और आलू ग्राउंड की स्थिति

0
650

रेणुका गोस्वामी (मनाली )


भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने अपने मनाली दौरे के दौरान बाहंग व आलू ग्राउंड की वास्तविक स्थिति जानी । वह हवाई सेवा द्वारा डीजीआरइ हैलीपेड बाहंग पहुंचे । बाहंग पहुंचने के बाद उन्होंने बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा लिया। यहां उन्होंने भरत खुराना सहित स्थानीय लोगों से बातचीत की और बीआरओ के कार्य को देखा। बीआरओ के कार्य को सराहा और अधिकारियों से जल्द से जल्द सड़कें बहाल करने की बात कही।

उन्होंने बाहंग में केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर, पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष राजीव बिंदल तथा पूर्व शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर के साथ भी नुकसान के बारे में चर्चा की। बाहंग में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने के बाद वह रांगड़ी होते हुए आलू ग्राउंड पहुंचे। आलू ग्राउंड में उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत की और नुकसान का जायजा लिया। हालात का जायजा लेने के बाद उन्होंने आलू ग्राउंड में पत्रकारों से भी बातचीत की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here