शिमला (विकास शर्मा/ब्यूरो चीफ),
जिला शिमला के उपमंडल ठियोग में लगातार नशे को बेचने वालों के खिलाफ पुलिस की कारवाही जारी है | लेकिन चिंता का विषय समाज में युवा जिस तरह नशे की ओर जा रहा है उससे आने वाले पीढ़ी के लिए खतरा बनता जा रहा है | ऐसे में प्रशास के साथ जब तक समाज साथ नहीं देगा तब तक चिट्टे जैसे नशे को संपन्न करना मुश्किल है | वहीं जानकारी देते हुए डीएसपी ठियोग सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि पिछले कल ठियोग थाने में सूचना मिली कि दयानंद उर्फ सोनू के किराए के आवास के परिसर में प्रतिबंधित सामग्री पाई जा सकती है, पुलिस टीम ने राही घाट (ठियोग) के पास स्थित आवास पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान इनके कब्जे से 13.76 ग्राम हेरोइन/चिट्टा बरामद किया गया जिसमे पुलिस द्वारा 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है | दयानंद शर्मा पुत्र लेफ्टिनेंट अनंत राम शर्मा निवासी टिक्कर शिल्लू डाकघर और तहसील ठियोग जिला शिमला हिमाचल प्रदेश और उम्र 34 वर्ष और दूसरा व्यक्ति निहाल वर्मा पुत्र स्व. दुर्गा सिंह वर्मा निवासी शिल्लू डाकघर एवं तहसील ठियोग जिला शिमला हिमाचल प्रदेश और उम्र 22 वर्ष थाना ठियोग में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही जारी है |