सिरमौर : घंडूरी विद्यालय में किया गया सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन

0
4828

ददाहू (हेमंत चौहान/संवाददाता),

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घंडूरी में सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और इसके साथ ही प्राथमिक केंद्रीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भी इस प्रतियोगिता में भाग लिया। इस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में विद्यार्थियों को 4 सदनों में विभाजित किया गया। इस प्रतियोगिता में सरोजनी नायडू सदन के विद्यार्थी प्रथम रहे जिनको विद्यालय के प्रधानाचार्य बलदेव सिंह राणा द्वारा पुरस्कृत किया गया और बच्चों की हौसला अफजाई की गई। उन्होंने बताया कि विद्यालय में इस तरह की प्रतियोगिता कराने से बच्चे आने वाले समय में किसी भी स्तर की प्रतियोगिताओ के लिए तैयार रहेंगे और उनका ज्ञान बढ़ता रहेगा। इस अवसर पर विद्यालय के सभी अध्यापक और विद्यार्थी गण उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here