मंडी : एपीएमसी लगाएगी चुंगी, सेब पर वसूली जाएगी मार्किट फीस

0
459

मंडी (नितेश सैनी/संवाददाता),

कृषि विपणन समिति यानी एपीएमसी मंडी जिला में अब सेब पर मार्किट फीस या हम कहें की टैक्स वसूलने वाली है। इसके लिए मंडी जिला में चुंगी यानी चेक पोस्ट को एक महीने के अंदर स्थापित कर दिया जाएगा। यह जानकारी एपीएमसी के नवनियुक्त चेयरमैन संजीव गुलेरिया ने आज अपनी ताजपोशी के बाद आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए दी। उन्होंने बताया कि वर्ष 2016 से पहले हर जिला में एपीएमसी की चैक पोस्ट हुआ करती थी, लेकिन उसके बाद सरकार ने इन्हें हटा दिया था और सिर्फ स्टेट बॉर्डर पर ही इन्हें रखा गया था। इससे जिला में उत्पादित सेब पर जिला को कोई राजस्व प्राप्त नहीं हो रहा था। स्टेट बॉर्डर के तहत बिलासपुर जिला में बनाई गई चैक पोस्ट भी अब फोरलेन से बाहर हो गई है। इसलिए मंडी जिला में अपनी एक चैक पोस्ट बनाई जा रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि चैक पोस्ट पर सिर्फ सेब पर ही मार्किट फीस वसूली जाएगी जिसमें 3 रूपए प्रति पेटी की दर से फीस वसूलने का प्रावधान किया गया है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह फीस सिर्फ ट्रेडर से ही ली जाएगी, जबकि किसानों बागवानों को इसमें पूरी तरह से राहत का प्रावधान रखा गया है। यदि किसान बागवान अपने उत्पाद को खुद लेकर जा रहे होंगे तो उन्हें पटवारी या पंचायत प्रधान से लिखकर लाया हुआ पत्र दिखाना होगा, जिसके बाद उनसे कोई फीस नहीं वसूली जाएगी। संजीव गुलेरिया ने बताया कि अभी जिला में पांच बड़ी सब्जी मंडियां संचालित की जा रही हैं। जल्द ही दो और बड़ी सब्जी मंडियों का निर्माण किया जाएगा, जिसमें एक बल्ह में और दूसरी करसोग विधानसभा क्षेत्रों में बनाई जाएगी। इनकी डीपीआर बनकर तैयार है और अगले वर्ष के अंत तक इन्हें बनाकर जनता के हवाले कर दिया जाएगा। करसोग वाली सब्जी मंडी से भी एपीएमसी को काफी आय प्राप्त होगी। इस मौके पर संजीव गुलेरिया ने अपनी ताजपोशी के लिए सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू का आभार भी जताया। बता दें कि संजीव गुलेरिया को आज सर्वसम्मति से एपीएमसी का चेयरमैन चुना गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here