मंडी : फोरलेन पर यातायात-पर्यटक पुलिस थानों को खोलने के लिए प्रदेश पुलिस ने कवायद की शुरू

0
426

मंडी (नितेश सैनी/संवाददाता),

किरतपुर-मनाली फोरलेन पर खुलने जा रहे तीन नए यातायात-पर्यटक पुलिस थानों को खोलने के लिए प्रदेश पुलिस ने कवायद शुरू कर दी है। इसके अंतर्गत गुरुवार को हिमाचल प्रदेश पुलिस की कार्यकारी डीजीपी एवं एडीजीपी विजिलेंस और सीआईडी सतवंत अटवाल त्रिवेदी ने मंडी जिले का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। वहीं अपने दौरे के दौरान डीजीपी अटवाल ने मंडी जिला में स्थापित होने वाले एकमात्र यातायात-पर्यटक पुलिस थाने के लिए बल्ह घाटी के बैहना गांव में प्रस्तावित भूमि का दौरा किया। इससे पूर्व डीजीपी अटवाल ने सुंदरनगर में जिला के सीआईडी विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की विशेष बैठक की अध्यक्षता भी की। डीजीपी अटवाल ने दौरे के दौरान पुलिस थाना धनोटू के लिए भूमि का भी निरीक्षण किया। बता दें कि हिमाचल सरकार ने किरतपुर-मनाली फोरलेन पर 3 नए यातायात-पर्यटक पुलिस थाने स्थापित करने का निर्णय लिया है। ये थाने बिलासपुर, मंडी और कुल्लू जिले में खोले जा रहे हैं। कीरतपुर से मनाली तक लगभग 191 किलोमीटर लंबी फोरलेन सड़क का लगभग 182 किलोमीटर भाग प्रदेश के तीन जिलों बिलासपुर, मंडी तथा कुल्लू से होकर गुजरेगा। वहीं इन पुलिस थानों में स्थापित कंट्रोल रूम से इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम कंट्रोल द्वारा संचालित किया जाएगा। यातायात व्यवस्था और सड़क सुरक्षा सुनिश्चित किए जाने को लेकर यह फैसला लिया गया है। जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक मंडी सौम्या सांबशिवन ने कहा कि मंडी जिले के अंतर्गत फोरलेन पर बनने जा रहे यातायात-पर्यटक पुलिस थाने को लेकर कार्यकारी डीजीपी सतवंत अटवाल त्रिवेदी द्वारा बल्ह क्षेत्र के गांव बैहना में प्रस्तावित भूमि का निरिक्षण किया गया। उन्होंने कहा कि फोरलेन पर ट्रैफिक शुरू होने से पहले ही जिले के तहत पुलिस थाने का निर्माण किया जाएगा। इस पुलिस थाना के तहत फोरलेन पर सफर करने वाले पर्यटकों और कानून व्यवस्था को बनाए रखने में कार्य किया जाएगा। सौम्या सांबशिवन ने कहा कि फोरलेन पर सफर करने वाले लोगों को एनएचएआई द्वारा विभिन्न स्थानों पर साइन बोर्ड्स लगाकर सुरक्षित यात्रा को लेकर जागरूक किया गया है। इस मौके पर एडीजीपी अभिषेक त्रिवेदी, डीआईजी सेंट्रल जोन मधूसूदन, पुलिस अधीक्षक मंडी सौम्या सांबशिवन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर चंद्र, प्रोबेशनर आईपीएस अमित यादव, डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार सहित पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here