भरमौर (महिंद्र पटियाल/संवाददाता),
एन एस यू आई ईकाई राजकीय महाविद्यालय भरमौर के छात्रों द्वारा राज्य चेयरमैन हिमाचल प्रदेश यूथ एंड रिसर्च विभाग व निर्देशक राज्य हिमाचल पथ परिवहन निगम सुरजीत भरमौरी की अगुवाई में एक मांग पत्र जन-जातीय विकास मंत्री के भरमौर दौरे के दौरान सौंपा था व महाविद्यालय में रिक्त पड़े पदों को भरने का भी आग्रह किया था, जिसमें इकोनोमिक्स, जियोग्राफी, मैथ्यमैटिक्स, कैमिस्ट्री व अन्य विषयों के रिक्त पड़े पदों को भरने का आग्रह किया गया था व इसको प्रदेश सरकार द्वारा तुरंत प्रभावी क़दम उठाते हुए इन रिक्त पदों को भर दिया गया है | साथ में इंग्लिश लिल्ह कोठी व इकोनोमिक्स पांगी के रिक्त पदों को भी भरा गया है | सुरजीत भरमौरी ने इसके लिए प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू व जन-जातीय विकास मंत्री हिमाचल प्रदेश जगत सिंह नेगी का बहुत-बहुत आभार प्रकट किया है | अब घर द्वार पर बी एस ई कर पाएंगे भरमौर के छात्र जिससे क्षेत्र में खुसी की लहर है |