सिरमौर : संयुक्त पटवार व कानूनगो संघ नारग ईकाई की बैठक आयोजित, नये कार्यकारणी का किया गया गठन

0
680

सिरमौर (ब्यूरो रिपोर्ट),

संयुक्त पटवार व कानूनगो संघ नारग ईकाई की बैठक 4 जुलाई को कार्यालय कानूनगो एंव क्षेत्रीय कानूनगो नारग की अध्यक्षता में की गई | इस बैठक में सर्वसम्मति से पूर्व में गठित कार्यकारणी को भंग कर नये कार्यकारणी का गठन किया गया, जिसमें सर्वसम्मति से पदाधिकारी चुने गए। इस बैठक में संदीप ठाकुर को प्रधान, संजीव कुमार को महासचिव, देव दर्शन को जिला प्रतिनिधि, रविता सैनी को सह सचिव, मधु शर्मा को वरिष्ठ उप प्रधान, जीत सिंह को प्रेस सचिव, महिमा देवी को उप प्रधान, दीपिका कुमारी को कोषाध्यक्ष, खेम सिंह क्षेत्रीय कानूनगो को मुख्य सलाहकार, निगम सिंह परमार कार्यालय कानूनगो को कानूनी सलाहकार, यशवीर सिंह को संगठन सचिव सर्वसम्मति से चुना गया। बैठक में उपरोक्त नव निर्वाचित कार्यकारिणी का सभी ने एक मत से समर्थन किया। बैठक में शेष बची हुई चन्दा की राशि को एकत्रित किया गया। इसके अलावा 8 जुलाई 2023 को जिला कार्यालय नाहन में संघ की राज्य स्तरीय होने वाली बैठक के बारे विस्तृत चर्चा की गई तथा सभी क्षेत्रीय एवं कार्यालय कर्मचारियों को उपस्थित होने बारे समर्थन किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here