राजगढ़ : शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर को पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के स्कूलों की स्थिति से करवाया अवगत

0
348

राजगढ़ (पवन तोमर/ब्यूरो चीफ),

पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों में शिक्षको की कमी चल रही है और बहुत से स्कूल ऐसे है जहाँ एक भी शिक्षक नही है | पच्छाद में नेता नाटियो में मस्त है और जनता त्रस्त है | यह बात मिडिया को जारी सयुंक्त ब्यान में जय आजाद जय पच्छाद के पदाधिकारियों, जिला परिषद सदस्य विनय भगनाल, जोंन अध्यक्ष तपेन्द्र, जाती राम कमल, हरिदास बनोलटा, किशन सिंह, रणवीर सिंह, विक्रम पड़िया, अनिल कुमार, जगदीश,  ज्ञान गौतम, इंद्र सिंह पड़िया, सुंदर सिंह, राम लाल, जगदीश, मोहन दत्त, देवी राम, कप्तान आदी ने कही | इस सन्दर्भ में जय आजाद जय पच्छाद पदाधिकारियों और कई एस एम सी अध्यक्षों ने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष जी आर मुसाफिर से मुलाकात की और उन्होंने शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर से मिलकर पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के स्कूलों की स्थिति से अवगत करवाया | पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने शिक्षा मंत्री को अवगत करवाया कि प्राईमरी स्कूल बघोड़, गलोग, मानवा, शाद पजोगा व सोडा ध्याड़ी में कोई भी शिक्षक नहीं है | शिक्षा मंत्री को बताया गया कि शाद पजोगा स्कूल को तो कोई भी अध्यापक न होने के कारण बंद कर दिया गया है जिससे वहां के लोगों में भारी रोष है | यही नहीं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयो शरगाँव, देवठी मझगाँव, जदोल टपरोली तथा कलोह डिंगर किन्नर आदि में भी स्टाफ की भारी कमी चल रही है | साथ ही कई मिडल व हाई स्कूल जिसमें लेऊ कुफर, रानाघाट, भनोग, कुडिया कडंग व भलग सहित कुल 24 स्कूलों में स्टाफ की कमी से बच्चों का भारी नुकसान हो रहा है | जी आर मुसाफिर ने जनहित में इन स्कूलों में चल रहे रिक्त पदों को भरने की मांग की | उन्होंने कहा कि इस विषय में प्रदेश के मुख्यमंत्री को भी उन्होंने पत्र लिखा है और पच्छाद विधानसभा के स्कूलों में अध्यापको के रिक्त चल रहे पदों को भरने की मांग की है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here