भरमौर : मणिमहेश यात्रा को सफल बनाने के लिए किए जाएंगे हर संभव प्रयास – कुलवीर सिंह राणा

0
379

भरमौर (महिंद्र पटियाल/संवाददाता),

मणिमहेश यात्रा के पुख्ता प्रबंधों को लेकर व यात्रा को सफल बनाने के लिए भरमौर प्रशासन पूरी कोशिश कर रहा है जिसके तहत जन-जातीय क्षेत्र भरमौर उपमंडल में पिछले कल लघु सचिवालय भरमौर एस डी एम कार्यालय में संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें टैक्सी यूनियन भरमौर के पदाधिकारी, व्यापार मंडल भरमौर के पदाधिकारी व हिमाचल पथ परिवहन निगम भरमौर के कर्मचारी, लोक निर्माण विभाग भरमौर के अधिकारी व भरमौर थाना प्रभारी व प्रशासनिक टीम ने भी इसमें भाग लिया | जिसकी अध्यक्षता एस डी एम भरमौर कुलवीर सिंह राणा ने की, जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए, जिसमें दंदवा से लेकर पट्टी तक सड़क मार्ग पर वाहनों को पार्किंग करने के स्थान चिन्हित किए जाएंगे व टैक्सी वाहनों, ढाबों, घोड़े खच्चरों की दरें भी भरमौर प्रशासन द्वारा जल्द ही निर्धारित की जाऐगी व यात्रा के दौरान बसों व बड़े वाहनों की आवाजाही साबनपुर के समीप पुलिस चैक पोस्ट तक ही रहेगी व जाम की स्थिति को देखते हुए ही बसें भरमौर बस स्टैंड तक पंहुच पाऐगी | इसके अलावा यात्रियों की सुविधा के लिए हिमाचल पथ परिवहन निगम भरमौर से हड़सर तक मिनी बसों को चलाएगा ताकि जाम की सम्सया से कुछ हद तक निजात मिल सके व भरमौर-हड़सर चौबिया मार्ग पर यात्रा के दौरान वन वे आवाजाही रहेगी | एस डी एम भरमौर कुलवीर सिंह राणा ने टैक्सी चालकों को दिशा निर्देश देते हुए बताया कि कोई भी टैक्सी चालक यात्रियों की सुविधा के लिए हर संभव सहायता प्रदान करें व प्रशासन द्वारा निर्धारित दरें ही यात्रियों से वसूलें | उन्होंने पुलिस विभाग भरमौर को भी दिशा निर्देश दिए कि जाम की समस्या व गलत तरीके से पार्किंग किए जाने वाले वाहनों पर शिंकजा कसे ताकि यात्रा से पहले ही स्थिति से निपटा जा सके | व्यापार मंडल भरमौर के प्रधान रंजीत शर्मा द्वारा पुराना अड्डा हैलीपेड मार्ग को तुरंत दुरूस्त करने व इसमें वाहनों की आवाजाही समय सारणी अनुसार की जाए की बात कही व भरमौर प्रशासन द्वारा कार पार्किंग स्थल को यात्रा के दौरान पेड पार्किंग बनाने की योजना बनाई गई है व दंदवा से लेकर पट्टी तक सड़क मार्ग पर वाहनों को पार्क करने के स्थान भी संयुक्त टीम द्वारा जल्द ही चिन्हित किए जाएंगे | यह निर्णय संयुक्त बैठक में लिए गए व जिनको धरातल पर उतारने के लिए व मणिमहेश यात्रा को सफल बनाने के लिए भरमौर प्रशासन द्वारा गत वर्ष भरसक प्रयास किए जाएंगे | इस मौके पर व्यापार मंडल भरमौर के प्रधान रंजीत शर्मा, प्रैस सचिव महिंद्र पटियाल, महासचिव सुरेश ठाकुर, टैक्सी यूनियन के प्रधान श्याम ठाकुर, थाना प्रभारी भरमौर हरनाम सिंह, कनिष्ठ अभियंता लोक निर्माण विभाग भरमौर व हिमाचल पथ परिवहन निगम भरमौर के कर्मचारी भी मौजूद रहे |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here