कुल्लू : बिजलेश्वर युवक मण्डल व महिला मण्डल थासीभ्रा ने चलाया स्वच्छता अभियान

0
456

कुल्लू (आशा डोगरा/सब एडिटर),

जिला कुल्लू मुख्यालय से सटे खराहल घाटी के थासीभ्रा गाँव में बिजलेश्वर युवक मण्डल थासीभ्रा व महिला मण्डल थासीभ्रा ने सभी गांववासियों के साथ मिलकर पूरे गाँव के रास्तों व नालियों को साफ़ किया | इस स्वच्छता अभियान में पूरे गांववालों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया और गाँव को स्वच्छ बनाने में सभी ने अपना सम्पूर्ण सहयोग दिया | महिला मण्डल थासीभ्रा के प्रधान बेगमा देवी ने कहा कि कुछ समय से पूरे गाँव में हर जगह कूड़ा कचरा फ़ैल गया था और घरों के गंदे पानी की निकास नालियां कूड़े की बजह से बंद हो चुकी थी, जिससे आने-जाने में सभी राहगीरों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता था | ऐसे में बिजलेश्वर युवक मण्डल के अध्यक्ष व समस्त सदस्यों ने फैसला लिया कि गाँव में आ रही इस कूड़े कचरे की समस्या का समाधान किया जाये | इस हेतु युवक मण्डल के सभी सदस्यों ने गाँव के प्रत्येक घर में जाकर इस सफाई अभियान में भाग लेने के लिए सभी गांववासियों से अपील की | परिणामस्वरूप सभी गांववासियों ने इस समस्या का समाधान करने में दिलचस्पी दिखाई तथा सभी ने मिलकर पूरे गाँव के रास्तें में फैली गंदगी, कांटे, झाड़ियाँ तथा नालियों में फसे कचरे को साफ़ किया | बिजलेश्वर युवक मण्डल थासीभ्रा जिला कुल्लू के अध्यक्ष उत्तम चन्द ने इस स्वच्छता अभियान में अपना सहयोग  देने के लिए अपने सभी सदस्यों सहित महिला मण्डल थासीभ्रा के सदस्यों व सभी गांववालों का आभार प्रकट किया और सभी जनमानस से विनती की गई कि कृपया अपने घरों के आसपास व रास्तों में कूड़ा-कचरा न फैलाएं और वातवरण को स्वच्छ बनायें रखें |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here