कुल्लू (आशा डोगरा/सब एडिटर),
ज़िला कुल्लू के मौहल गांव के रहने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस थाना भुन्तर में एक शिकायत करवाई थी जिसमें शिकायतकर्ता ने लिखा था कि उसके साथ इन्शुरनेंस पॉलिसी के नाम पर साइबर फ़्रॉड हुआ है। एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा ने का व्यक्ति की कम्पलेट के आधार पर पुलिस द्वारा 14 सितम्बर, 2022 अधीन धारा 420,120B,467,468,469, 471 IPC पुलिस थाना भुन्तर में दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि साईबर ठगों द्वारा शिकायतकर्ता को अलग-अलग नम्बरों से फोन करके अलग-अलग बैंक खातों में रुपये जमा करवाने के लिए फर्जी काल आते थे। साइबर ठगों द्वारा शिकायतकर्ता से कुल 4.5 करोड़ रुपये की ठगी की गई । पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अभियोग के अन्वेषण के लिए पुलिस थाना भुन्तर व साईबर सैल जिला कुल्लू के पुलिस कर्मचारियों की एक संयुक्त टीम का गठन किया गया। अभियोग के तकनीकी अन्वेषण में पाया गया कि उपरोक्त घटनाक्रम के तार दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश सहित कई अन्य राज्यों से जुड़े हैं। जिस पर प्रारम्भिक अन्वेषण के बाद उपरोक्त टीम ने दिल्ली जाकर अभियोग का अन्वेषण शुरू किया। उपरोक्त टीम ने नोएडा सैक्टर -01 और वैशाली नोएडा में दो अलग-अलग जगहों पर दबिश देकर दो फर्जी काल सैंटरों का भाण्डा फोड़ किया तथा जिस नम्बर से शिकायतकर्ता को फर्जी फोन काल्ज़ आते थे उसके साथ अन्य प्रकार के गैजैट्स बरामद किए गए। इस दबीश में तीन लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है तथा उनसे गहनता से पूछताछ की जा रही है। आरोपियों ने नाम गोविन्द कुमार पाण्डेय पुत्र श्याम बिलक्ष्ण पांण्डेय गांव कुलहरिया, डा० कुलहरिया, थाना बाबू बरही तहसील-जिला मधुबनी बिहार पिन न0 847401, नितिश कुमार मुकेश पुत्र जीवन किशोर सरहन निवासी गांव कल्हरिया, डा० कुल्हरिया, तहसील बाबूबड़ी, जिला मधुबनी बिहार पिन कोर्ड-847401,पंकज वर्मा निवासी बिहार।
इन तीनों व्यक्तियों व फर्जी कॉल सैन्टर में एक कम्पयुटर, दो प्रिन्टर, एक पैन ड्राईव, 7 लैपटॉप, 26 मोबाइल फोन, 2 आधार कार्ड, 3 वोटर कार्ड, 3 पैन कार्ड, 15 ए0 टी0 एम0 कार्ड, 20 मोबाइल चार्जर, 4 WLL फोन, 9 चैक बुक, 5 पासबुक, 2 स्वैप मशीन, 3 वाई फाई राउटर, 10 फर्म बोर्ड गैजेट बरामद हुए। पुलिस द्वारा इन तीनो व्यक्तियों को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की जा रही है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इस अवैध कारोबार/गोरख धन्धे में और कौन-कौन व्यक्ति शामिल हैं । उपरोक्त तीनों व्यक्ति B.Tech. और M.Com. Qualified हैं। साईबर ठगों द्वारा हर रोज लोगों से बड़े स्तर पर ठगी की जा रही है। एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा ने जनता से आग्रह कि इस तरह के साईबर अपराध से सचेत रहें।