सिरमौर : रवीना चौहान ने की हिंदी विषय के सहायक आचार्य की परीक्षा पास

0
18646

ददाहू (हेमंत चौहान/संवाददाता),

शिलाई तहसील दुर्गम क्षेत्र धमून गांव की रवीना चौहान ने कॉलेज केडर के हिंदी विषय के सहायक आचार्य की परीक्षा पास कर पुरे इलाके का नाम रोशन किया है। रवीना के पिता रामलाल सी सी आई सीमेंट कारखाने राजवन से अभी हाल ही में सेवानिवृत हुए है और माता ममता देवी गृहणी है। रवीना की प्रारम्भिक शिक्षा कुनैर धमोंन से हुई और 12वीं की परीक्षा रा०व०मा०वि० गोरखु वाला तथा रा० महाविद्यालय पोंटा साहिब से बीए एवं हिमाचल प्रदेश विश्व विद्यालय शिमला से हिंदी में एमए की उपाधि हासिल की। रवीना ने प्रथम प्रयास में ही हिंदी विषय में नेट, जे आर एफ निकाल कर वर्तमान में पीएचडी में दाखिला लिया है। उसने प्रथम प्रयास में ही 25 वर्ष की आयु में हिंदी में सहायक प्राध्यापक की परीक्षा पास कर पुरे इलाके का नाम रोशन किया है। वह अपनी कामयाबी का श्रेय अपने माता -पिता, बड़े भाई अनिल, भाभी, नरीता और बड़ी बहन किरण एवं गुरुजनो को देती है। उसका मानना है कि खुद पर भरोसा रख कर नियमित रूप से मेहनत करने से कामयाबी अवश्य मिलती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here