सिरमौर : डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि को मनाया गया बलिदान दिवस के रूप में

0
556

ददाहू (हेमंत चौहान/संवाददाता),

श्री रेणुका जी भाजपा मंडल द्वारा डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में मनाया। इस दौरान भाजपा श्री रेणुका जी मंडल अध्यक्ष राजेंद्र ठाकुर, पूर्व प्रत्याशी नारायण सिंह पूर्व मंडल अध्यक्ष, अरुण गर्ग, हरीश गर्ग, निर्मला भारद्वाज, सुरेंद्र मोहन, आशु वालिया, सुक्खो देवी, पुलकित सिंगला सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनके छायाचित्र पर श्रद्वासुमन अर्पित करते उनके आदर्शों को आत्मसात करने की प्रेरणा ली। राष्ट्र व समाज सेवा में प्रत्येक व्यक्ति द्वारा ईमानदारी व निष्ठा से कार्य करने के लिए डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी से प्रेरणा लेते हुए कार्य करने के लिए कार्यकर्ताओं को प्रेरित किया गया। पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी एक प्रखर राष्ट्रवादी और जनसंघ के संस्थापक के रूप में हमारे देश में एक संविधान एक विधान और एक निशान का समर्थन आजीवन करते रहे। उनके बताए हुए मार्ग पर हम सभी चलकर भाजपा संगठन को और अधिक मजबूत बनाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here