राजगढ़ : अंतरराष्ट्रीय मादक द्रव्य निषेध दिवस से पूर्व छोग टाली विद्यालय मे आयोजित हुई विभिन्न गतिविधियां 

0
392

राजगढ़ (पवन तोमर/ब्यूरो चीफ),

हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग के दिशा निर्देश अनुसार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छोग टाली मे  26 जून को आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय मादक द्रव्य निषेध दिवस से पूर्व 19 जून से 22 जून तक तीन दिनो तक विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिनमें 19 जून को शपथ आयोजित की गई, 20 जून को भाषण प्रतियोगिता, पोस्टर बनाना, प्रश्नोत्तरी एवं नारा लेखन आदि गतिविधियां आयोजित की गई जबकि 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष पर योग के माध्यम से द्रव्य पदार्थों से कैसे मुक्ति पाएं इस विषय पर संगोष्ठी एवं विभिन्न यौगिक क्रियाएं करवाई गई। इन गतिविधियों में विद्यालय में गठित चारों सदनों टैगोर, लक्ष्मीबाई, विवेकानंद एवं भगत सदन प्रभारियों भूपेंद्र चौहान, अल्का भलेइक, ललीता चौहान, रामानंद सागर, राम लाल ठाकुर, राजूराम शर्मा, एकता धीमान व सुरेश ठाकुर ने विभिन्न गतिविधियों को आयोजित करने में सक्रिय भूमिका अदा की। विद्यालय के कार्यकारी प्रधानाचार्य सुरेंद्र पुंडीर एवं शारीरिक शिक्षक रामलाल सूर्या ने मादक पदार्थो के सेवन  के दुष्प्रभावों पर प्रकाश डाला। भाषण प्रतियोगिता बसवारी में वरिष्ठ वर्ग में कनिका प्रथम तमन्ना द्वितीय एवं अदिति ठाकुर ने तृतीय स्थान हासिल किया जबकि कनिष्ठ वर्ग में पलक शर्मा प्रथम आदित्य द्वितीय तथा गुंजन ठाकुर तृतीय स्थान पर रही इसी प्रकार चित्रकारी प्रतियोगिता में वरिष्ठ वर्ग में सिमरन प्रथम, रौनक बोनोलटा व मेहक द्वितीय एवं अदीती ठाकुर ने  तृतीय स्थान  हासिल किया। जबकि कनिष्ठ वर्ग में पलक प्रथम, शिवांशी द्वितीय तथा अश्विन एवं आदित्य दोनों ही तृतीय स्थान पर रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here