निरमंड: खरगा स्कूल के छात्र लक्ष्य सोनी का हुआ नवोदय में चयन

0
2221

निरमंड (लीला चन्द जोशी/संवाददाता),

राजकीय केंद्र प्राथमिक पाठशाला खरगा के छात्र लक्ष्य सोनी का जवाहर नवोदय विद्यालय बंदरोल कुल्लू के लिए चयन हुआ है | केंद्र मुख्य शिक्षक परसराम ठाकुर ने इस सफलता के लिए लक्ष्य को बधाई दी है | परम राम ठाकुर ने कहा कि हमारे विद्यालय के मेहनती शिक्षक नीलम ठाकुर के प्रयास व बच्चे  की मेहनत से यह संभव हो पाया है | इससे पहले भी खरगा स्कूल से लगभग 5 छात्र-छात्राएं नवोदय के लिए चयनित हो चुके हैं, लक्ष्य के पिता रविंद्र लाल सोनी व उनका परिवार लक्ष्य की सफलता से काफी प्रसन्न है, विद्यालय की शिक्षिका सुमित्रा देवी रंजना व बबीता ने भी लक्ष्य की इस सफलता पर प्रसन्नता जाहिर की है, हम लक्ष्य सोनी के उज्जवल भविष्य की कामना करते है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here