निरमंड (लीला चन्द जोशी/संवाददाता),
निरमंड खंड की ग्राम पंचायत गमोग के गांव शरशाह में मनाया जाने वाला शाड्नू मेले में इस बार रामगढ़ और नारायण गढ़ के आराध्या देवता चजाई नाग शरशाह की रथ यात्रा शाडनू मेले में धूमधाम से निकलेगी l हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शाडनू मेला बड़े हर्ष उल्लास से मनाया जा रहा है, जिसमें चजाई नाग शरशाह और काफ़ी बर्षो बाद चजाई नाग डहवी शिर्कत करेंगे l चजाई नाग के करदार नीत राम ठाकुर ने बताया शाडनू मेला 27 जून को छोटा शरशाह मे मनाया जायेगा उसके अगले दिन से नाग चजाई अपने वार्षिक दौरे के लिए मरगी, दपलाद, शारवी, सुनारा, लाभोड़ा और फिर शारवी अपने मंदिर को प्रस्तान करेंगे l