शिमला : ठियोग के पास भूस्खलन से हाईवे बंद,वैकल्पिक मार्गों पर डायवर्ट किया ट्रैफिक

0
538

विकास शर्मा (ब्यूरो चीफ – शिमला)

ठियोग बिजली बोर्ड के कार्यालय के पास एनएच-05 पर एक बार फिर से रोड वाहनों के लिए बंद कर दिया गया है ! ऐसे में एक दम रोड बंद होने से लंबी लंबी लाइन ठियोग में वाहनों की लग गई है ! एसडीएम ठियोग सुरेंद्र मोहन (HAS), ने जानकारी सांझा करते हुए कहा की रोड में लग रही दीवाल का कार्य तेजी से चल रहा है! परन्तु आज एक हिस्से पर रिटेनिंग वॉल के आखिरी पैच का काम क्षतिग्रस्त हो गया है और व्ही उक्त राजमार्ग से बड़ी संख्या में वाहन आते-जाते हैं !वहीं उन्होंने कहा की अब एनएच-05 का यह हिस्सा इस सड़क पर आने-जाने वालों के लिए खतरनाक हो गया है। इसलिए सार्वजनिक सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस मार्ग से गाड़ियों की आवाजाही बंद कि गई है!

वहीं लोगो से वैकल्पिक मार्ग से जाने का अनुरोध एसडीएम ठियोग द्वारा किया गया है ! उन्होंने बताया कि सड़क के इस हिस्से यानी राहीघाट से प्रेमघाट तक वाहनों की आवाजाही रहेगी पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी । अगर आप रामपुर मार्ग से शिमला या शिमला से जा रहे है तो सैंज से मशोबरा का विभाजन किया गया है ।रोहड़ू-कोटखाई के लिए छैला द्विभाजन-सैंज-धामंद्री-फागू-शिमला तय किया है । वहीं नारकंडा-मतियाना से शिमला की ओर आने और जाने लिए नरेल- क्यार्टू- ठैला- बलदैयां- मशोबरा- लढली- शिमला मार्ग तय किया है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here