16 जून को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बोगधार में नोहरा ब्लाक में युवा संसद का आयोजन किया गया । नोहरा ब्लाक के अंतर्गत आने वाले आठ विद्यालयों ने इस युवा संसद मै भाग लिया। इस प्रतियोगिता मैं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चौरास प्रथम स्थान पर रहा तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घंडूरी को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ। इस युवा संसद मै कक्षा 6 से 12वी तक के छात्र ,छात्राओं ने भाग लिया। कार्तिक, आरुषि,सानिया ,रमन , सचिन, कंचन,अंजली , तनाक्षी ,सोनल, और गुनगुन को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चौरास के प्रधानाचार्य निर्मल कुमार और प्रवक्ता राजनीति शास्त्र श्रीमती सविता ने उनके इस जीत के लिए बधाई दी है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है

