डॉ यशवंत सिंह परमार राजकीय महाविद्यालय नाहन में शुरू होगी बोली की प्रक्रिया 21 जून, 2023 को 11:30 बजे प्रातः

0
681

डॉ यशवंत सिंह परमार राजकीय महाविद्यालय नाहन पूर्व छात्र संघ (OSA) महाविद्यालय परिसर में छात्र सुविधा केंद्र स्थापित करने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों से सीलबंद लिफाफे में हाजिर बोली के लिए निविदा आमंत्रित करता है। छात्र सुविधा केंद्र की बोली की प्रक्रिया 21 जून, 2023 को ठीक 11:30 बजे प्रातः महाविद्यालय कार्यालय में शुरू होगी। इच्छुक बोलीदाताओं को 2000 रुपये (दो हजार रुपये मात्र) बयाना राशि बोली के साथ जमा करवाने होंगे जो कि बाद में पात्र बोलीदाताओं को वापस कर दिए जाएंगे। बोली में भाग लेने वाले इच्छुक बोलीदाताओं के अनुरोध पर महाविद्यालय द्वारा उपलब्ध करवाए जा रहे कमरे को कार्य दिवस के दौरान बोलीदाता महाविद्यालय में आकर कभी भी देख सकते हैं तथा पूर्व छात्र संघ द्वारा निर्धारित अन्य नियम एवं शर्तों की जानकारी 20 जून तक महाविद्यालय से प्राप्त कर सकते हैं। बोलीकर्ता निम्नलिखित कार्यकारिणी सदस्यों के मोबाइल नंबरों के माध्यम से भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

1श्री संजय गोयल (उप प्रधान ओ एस ए )-9418174474

  1. श्रीमती अलका जनवेजा ( उप प्रधान OSA)-9418263918

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here