निरमंड (लीला चन्द जोशी/संवाददाता),
चायल के ब्रामगड़ युवक मंडल सगोफा द्वारा महिला और पुरुष वर्ग की क्रिकेट सीरीज का आयोजन किया जा रहा है। इस सीरीज का शुभारंभ 9 जून को किया गया। इसमें पहले राउंड के महिला वर्ग और पुरुष वर्ग के खेले जा रहे हैं। महिला और पुरुष वर्ग के चैंपियन आगामी 19 जून तक मिल जायेंगे। आज महिला वर्ग के मुकाबले में पी. जी कॉलेज रामपुर बनाम लक्ष्मी 7 सागोफा के मध्य खेला गया, इसमें पी.जी कॉलेज रामपुर की टीम ने जीत हासिल की। पी.जी कोलेज रामपुर की टीम की खिलाड़ी वीना ने बताया कि वह नौवीं कक्षा से ही क्रिकेट में रुचि रखती थी और जिला स्तरीय क्रिकेट खेलकूद प्रतियोगिता “गुमा” सोलन में जिला शिमला का प्रतिधिनित्व कर चुकी है जिसमें शिमला जिला की टीम विजेता रही। उन्होंने आयोजकों का आभार व्यक्त किया जिन्होंने महिला वर्ग को भी क्रिकेट सीरीज में शामिल किया और नारी शक्ति को भी खेल कूद प्रतियोगिता में हिस्सा बनाया। उन्होंने इस जीत का श्रेय अपनी टीम की कप्तान मिथिला, रूबीना,रंजना, नवजोती, शिल्पा, आशा को दिया है जिन्होंने अच्छा प्रदर्शन करके टीम को जीत दिलाई। वहीं आयोजक ब्रामगड़ युवक मंडल सगोफा के प्रधान “रवि ठाकुर “ने कहा कि वे पिछले 5 सालों से क्रिकेट सीरीज का आयोजन कर रहे हैं मगर इस बार महिला वर्ग के लिए एक नई पहल की है कि महिलाओं को भी खेल कूद में शामिल किया जाए ताकि महिला भी खेल कूद में आगे बढ़े।