मंडी जिला के सुंदरनगर का सूरज जर्मनी में खेलेगा स्पेशल ओलंपिक

0
923

मंडी (नितेश सैनी,संवाददाता),

जर्मनी के बर्लिन में 17 से 25 जून तक होने वाली विशेष ओलंपिक समर गेम्स में भारतीय यूनिफाइड वालीबाल टीम में सुंदरनगर के साकार स्कूल के छात्र सूरज का चयन हुआ है। खिलाड़ी सूरज के सम्मान में विशेष ओलंपिक्स भारत मंडी चैप्टर द्वारा सुंदरनगर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सुंदरनगर विधायक राकेश जंवाल ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की और विशेष अतिथि के रूप में विशेष ओलंपिक्स भारत मंडी चैप्टर के अध्यक्ष जगदीश राणा उपस्थित रहे। इस दौरान विधायक राकेश जंवाल ने खिलाड़ी सूरज व कोच अमन को सम्मानित किया। इस अवसर पर विधायक राकेश जंवाल ने कहा कि सुंदरनगर के खिलाड़ी सूरज का जर्मनी के बर्लिन में विशेष ओलंपिक्स की समर गेम्स में चयन होना क्षेत्र सहित हिमाचल प्रदेश के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि सूरज इस प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करेगा। राकेश जंवाल ने कहा कि सूरज की मेहनत और विशेष ओलंपिक्स भारत की राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिका नड्डा के प्रयासों से ही यह संभव हो पाया है। 

विशेष ओलंपिक्स भारत मंडी चैप्टर के अध्यक्ष जगदीश राणा ने कहा कि सूरज जर्मनी के बर्लिन में होने वाली विशेष ओलंपिक्स समर गेम्स में भारत का प्रतिनिधित्व करेगा। सूरज के चयन होने से हिमाचल प्रदेश सहित सुंदरनगर का नाम ऊंचा हुआ है उन्होंने इसका श्रेय सूरज की मेहनत और विशेष ओलंपिक्स भारत की राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिका नड्डा को दिया है।

इस अवसर पर कैप्टन शेर सिंह ठाकुर उपाध्यक्ष विशेष ओलंपिक्स भारत मंडी चैप्टर, रोशन सैनी उपाध्यक्ष, अधिवक्ता संजय धीमान सचिव, अजय शर्मा प्रोग्राम मैनेजर विशेष ओलंपिक भारत हिमाचल, साकार स्कूल कमेटी के संस्थापक महेश शर्मा, उपाध्यक्ष मनोज गुप्ता, सूरज की माता द्रोपदी सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here