लीला चन्द जोशी (संवाददाता, निरमंड),
कुल्लू जिला का बागा सराहन विश्व मानचित्र पर जल्द ही अपनी पहचान बनाएगा। बागा सराहन से बिश्लेउ जोत तक जल्द ही पर्यटक और स्थानीय जनता इलेक्ट्रिक कार से सुहाना सफर करेंगे। मंगलवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष बुद्धि सिंह ठाकुर ने सराहन से बिश्लेउ जोत तक ब्राइडल पाथ की विधिवत पूजा अर्चना कर आधारशिला रखी।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि व्यवस्था परिवर्तन का नारा दे चुकी सुक्खू सरकार जो वायदे करती है उसे धरातल पर उतारने के लिए जमीनी स्तर पर भी उतनी तेजी से कार्य करती है। करीब 25 दिनों पूर्व सीपीएस सुंदर ठाकुर ने बागा सराहन के पहले दौरे के दौरान आउटर सराज और इनर सराज को जोड़ने के लिए ब्राइडल पाथ निर्माण करने की घोषणा की थी। जिसकी आज विधिवत रूप से आधारशिला रखी गई है। जिसका कार्य तीन से चार माह के भीतर पूरा किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि ब्राइडल पाथ निर्माण से एक ओर जहां बागा सराहन पर्यटन की दृष्टि से विकसित होगा तो दूसरी ओर आउटर सराज से इनर सराज जाने के लिए बहुत ही कम समय लगेगा। उन्होंने कहा कि वर्षों से इस क्षेत्र के लोग सड़क की राह देख रहे हैं लेकिन उनका सपना अब पूरा होने वाला है। ब्राइडल पाथ निर्माण से इस मार्ग पर इलेक्ट्रिक कार से सफर होगा। जिसका लुत्फ स्थानीय जनता के साथ पर्यटक भी ले सकेंगे। ब्राइडल पाथ के साथ इस क्षेत्र को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के लिए थाचेधार में एक झील का निर्माण किया जा रहा है जो पर्यटन को नए पंख लगाएगा। बीएस ठाकुर ने कहा कि सीपीएस सुंदर ठाकुर ने इस क्षेत्र को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के लिए कई योजनाएं बनाई हैं जिन्हें धरातल पर उतारने के लिए कार्य किया जा रहा है।
ब्राइडल पाथ के मौके पर पंचायत उप प्रधान सालिग राम, बीडीसी सदस्य लजजा राम कायथ,चायल उप प्रधान ओपी ठाकुर,जुआगी उप प्रधान रणजीत ठाकुर,शिल्ली पंचायत प्रधान जोगिंदर ठाकुर,स्थानीय निवासी रमेश ठाकुर, अमर ठाकुर,जोगिंदर ठाकुर,नोया राम,कैलाश ठाकुर,जीवा राम ठाकर,के के कायथ,कपिल देव,माघू राम,बंटी, घनश्याम ठाकुर,चंद्र मोहन, मनोज, रिंकू, चेतराम,लायक राम समेत कई लोग मौजूद रहे।