निरमंड (लीला चन्द जोशी/संवाददाता),
शिक्षा खंड निरमंड की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बागा सराहन में अंडर-14 छात्रा वर्ग की चार दिवसीय खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आज विधिवत शुभारंभ हो गया है। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला शिकायत निवारण समिति कुल्लू के सदस्य एवं पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष कुल्लू बुद्धि सिंह ठाकुर के कर कमलों द्वारा किया गया। इस प्रतियोगिता में 27 स्कूलों की टीमें हिस्सा ले रही है और लगभग 370 बच्चे भाग ले रहे हैं। मुख्य अतिथि का स्कूली बच्चों द्वारा फूल एवं मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर बुद्धि सिंह ठाकुर ने संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ साथ निरमंड खंड के छात्र छात्राएं खेलकूद में भी अपना नाम रोशन कर रही हैं। उन्होंने कहा कि आज बागा सराहन में शुरु हुई खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने वाले यही छात्र आगामी समय में इस क्षेत्र का नाम प्रतियोगी परीक्षा व खेलकूद प्रतियोगिता में नाम रोशन करेंगे। उन्होंने इस मौके पर आयोजन समिति को बच्चों का अच्छी डाइट देने के लिए 25 हजार रुपए देने की घोषणा भी की और साथ ही निरमंड खंड के सभी स्कूलों को ट्रेक सूट उपलब्ध करवाने की घोषणा की। बीएस ठाकुर ने कहा कि आज आउटर सिराज का निरमंड क्षेत्र के छात्र-छात्राएं व युवा शिक्षा व खेलकूद प्रतियोगिता में बेहतरीन कार्य कर नाम रोशन कर रहा है। उन्होंने कहा कि सुखविंदर सिंह सरकार ने प्रदेश को पर्यटन के क्षेत्र में विकसित करने का वायदा किया है। जिसके तहत अब बागा सराहन के भी दिन बहुरेंगे। एक माह पहले सीपीएस सुंदर ठाकुर ने बागा सराहन का दौरा किया था जिसमें उन्होंने इस क्षेत्र को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के लिए कई योजनाएं तैयार की हैं। जिसमें ब्रिटिश कालीन पैदल मार्ग को ब्राइडल पाथ बनाने की घोषणा की है जिसे तीन से चार माह के भीतर पूरा किया जाएगा। इस ब्राइडल पाथ के निर्माण से बागा सराहन से बठाहड़ सड़क तक इलेक्ट्रिक कार के माध्यम से विश्लेउ जोत तक खूबसूरत सफर तय कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि इस पाथ के निर्माण से वर्षों से चली आ रही मांग पूरी होगी। उन्होंने कहा कि आगामी एक दो माह में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू भी यहां का दौरा करेंगे। उनके दौरे के दौरान यहां कुछ नई योजनाओं को इसके अलावा स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए इस क्षेत्र में नई सम्भावनाएं तलाशी जाएंगी। इसके अलावा थाचे धार में एक झील का निर्माण किया जा रहा है। जहां पैडल बोट लाई जाएगी जिससे स्थानीय लोग और पर्यटक बोटिंग का लुत्फ ले सकेंगे। इस मौके पर स्थानीय पंचायत उपप्रधान सालिग राम,बीडीसी सदस्य लज्जा राम, जुआगी पंचायत उप प्रधान रणजीत ठाकुर, चायल पंचायत उप प्रधान ओम प्रकाश ठाकुर, पूर्व प्रधान देवी सिंह ठाकुर, रमेश ठाकुर, जोगिंदर ठाकुर समेत कई अन्य लोग मौजूद रहे।