रामपुर : नोगली से लापता युवक वीरेंद्र का शव सतलुज नदी से हुआ बरामद

0
1172

रामपुर बुशहर (ललित ठाकुर/सब एडिटर),  

बीते दो जून से रामपुर बुशहर के नोगली से लापता चल रहे युवक का सुराग लग गया है। सोमवार देर शाम को गोताखोरों की कड़ी मशक्कत के बाद उक्त युवक का शव सतलुज नदी से बरामद हुआ है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक़ मृतक 38 वर्षीय वीरेंद्र भारद्वाज महिंद्रा फ़ायनेंस रामपुर में कार्यरत था और बीते 2 जून के बाद नोगली से लापता चल रहा था। पहले तो परिजनों ने अपने स्तर पर वीरेंद्र को खोजने का प्रयास किया, जिसके बाद 3 जून को परिजनों ने पुलिस थाना रामपुर में गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया। मामला दर्ज होने के पश्चात पुलिस पूरी गहनता के साथ युवक की खोजबीन में जुट गई। बताते चले कि पुलिस द्वारा अन्य स्थानों के साथ सतलुज नदी में भी वीरेंद्र को खोजने का प्रयास किया जा रहा था। जिसके बाद सोमवार दोपहर सतलुज नदी में शव देखे जाने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस द्वारा गोताखोरो की सहायता से शव को नदी से बाहर निकाल अस्पताल पहुंचाया गया, जहाँ परिजनों द्वारा वीरेंद्र की पहचान की गई। जिसके बाद पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। वही वीरेंद्र का शव सतलुज नदी से बरामद होने के बाद पुलिस ने मामले की गहनता से छानबीन शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here