नागवाईं : एनएचपीसी पार्बती जल विद्युत परियोजना चरण-II ने मनाया विश्व पर्यावरण दिवस

0
874

नागवाईं (ब्यूरो रिपोर्ट),

एनएचपीसी पार्बती जल विद्युत परियोजना चरण-II के द्वारा पिछले कल मिशन लाइफ : पर्यावरण के लिए जीवन शैली की थीम के अंतर्गत परियोजना के विभिन्न कार्यालयों एवं साइटों पर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। इस अवसर पर पार्बती जल विद्युत परियोजना चरण-II नागवाईं कार्यालय में निर्मल सिंह, परियोजना प्रमुख द्वारा वृक्षारोपण किया गया। इसी क्रम में अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने विभिन्न प्रजातियों के पौधे, जिसमें फलदार तथा सजावटी पौधे शामिल है, परियोजना की विभिन्न साईटों पर लगाए। इसी क्रम में परियोजना प्रमुख महोदय ने हरित ऊर्जा- स्वच्छ व साफ ऊर्जा तथा ऊर्जा संरक्षण पर ज़ोर दिया । इस अवसर पर प्रताब कुमार मल्लिक, ग्रुप वरिष्ठ प्रबन्धक (पर्यावरण) ने इस वर्ष के थीम ‘Mission LiFE: Lifestyle for Environment ‘ के बारे में विस्तार से बताया। इस दौरान परियोजना प्रमुख ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पर्यावरण संरक्षण के लिए विश्व पर्यावरण दिवस की शपथ भी दिलाई। इसके साथ साथ पर्यावरण से संबन्धित पोस्टर प्रदर्शित किए गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here