कुल्लू (ब्यूरो रिपोर्ट),
एनएचपीसी पार्बती जल विद्युत परियोजना चरण – II ने आज पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में राजकीय वरिष्ठ मॉडल विद्यालय बजौरा में निबंध प्रतियोगिता, पोस्टर प्रदर्शनी व पौधरोपण का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। प्रताप मलिक, ग्रुप वरिष्ठ प्रबन्धक (पर्यावरण) ने अध्यापकों के साथ मिलकर पर्यावरण से संबन्धित पोस्टर प्रदर्शनी की गई। इसके उपरांत बजौरा स्कूल के अध्यापकों एवं बच्चों ने मिलकर पौधरोपण किया। निबंध प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को पुरुस्कृत भी किया गया।