शिमला (विकास शर्मा/ब्यूरो चीफ),
एजुकेशनल इनिशिएटिव प्रा० लि ० एवम पी. एंड जी. शिक्षा द्वारा संचालित माइंड स्पार्क कार्यक्रम का आजोयोजन किया गया, जिसमें बहुत से स्कूली बच्चों ने भाग लिया और जिसमें रा०मा०पा० दान्दीबाग संगम पाठशाला रा०मा०पा० स्वर्ण जयंती उत्कृष्ट विद्यालय खटनोल की छात्रा दिव्यांशी शर्मा ने जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया। संस्था द्वारा छात्रा को प्रोत्साहन के रूप में स्मार्ट मोबाइल टैबलेट भेंट किया गया। इस कार्यक्रम में रा०मा०पा० स्वर्ण जयंती उत्कृष्ट विद्यालय खटनोल के उपप्रधानाचार्य हरीश चौहान, रा०मा०पा० दान्दीबाग से कक्षा अध्यापक विजय कुमार शर्मा व खटनोल स्कूल के अन्य प्राध्यापकों व अध्यापकों ने छात्रा को शुभकामनाएं दी हैं।