भरमौर (महिंद्र पटियाल/संवाददाता),
भरमौर विधुत विभाग द्वारा मुरम्मत कार्य व उचित रखरखाव कार्य के चलते 18 मई 2023 को एक दिन के लिए 33/11केबी सब-सटेशन दिनका एवम 11 के बी भरमौर फीडर, 11केबी कुगती फीडर, 11केबी लाहल फीडर, 11केबी बडग्राम फीडर के उचित रखरखाव के लिए ग्राम पंचायत भरमौर, संचुई, घरेड, गरीमा, प्रंघाला, हडसर, चौबिया, कुगती, बडग्राम, तुंदा, पूलन, औराफाटी, खणी, एवम आस पास के इलाकों में विधुत आपूर्ति सुबह 9:30 से शाम 5:30 तक बाधित रहेगी सहायक अभियंता विद्युत विभाग भरमौर संतोष कुमार ने क्षेत्र के लोगों से सहयोग की अपील की है |