हि० प्र० स्कूल प्रवक्ता संघ ने की बीआरसी पदों पर प्रवक्ताओं को ही न्युक्त करने की मांग

0
503

राजगढ़ (निशेष शर्मा/संवाददाता),

हिमाचल प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ ने बीआरसी पदों पर प्रवक्ताओं को ही न्युक्त करने की मांग की है।  उल्लेखनीय है कि सरकार ने बीआरसी पदों पर नई न्यूक्तियो करने के लिए अधिसूचना जारी की है।  इस अधिसूचना के अंतर्गत बीआरसी पदों पर नियुक्ति के लिए प्राथमिक शिक्षकों और टीजीटी पद पर   न्युक्त अध्यापकों को ही योग्य माना गया है अर्थात बीआरसी पदों पर नियुक्ति के लिए प्रवक्ता पात्र नहीं है। हिमाचल प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ ने इस संबंध में अपना विरोध दर्ज किया है। स्कूल प्रवक्ता संघ के प्रदेश अध्यक्ष लोकेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि सरकार द्वारा शिक्षा के स्तर में बदलाव लाने व बच्चों की शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए समय समय पर विभिन्न योजनाये शुरू की गई है | जिला प्राथमिक शिक्षा कार्यक्रम (डीपीईपी) केंद्रीय प्रायोजित योजना को 1994 में प्राथमिक शिक्षा प्रणाली को पुनर्जीवित करने और प्राथमिक शिक्षा के सार्वभौमिकरण के उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए एक प्रमुख पहल के रूप में शुरू किया गया था | इस योजना को खण्ड स्तर पर लागू करने के लिये बीआरसी पदों पर केवल जेबीटी शिक्षकों को न्युक्त किया गया था | 2001 भारत सरकार द्वारा सर्व  अभियान को प्रारम्भ किया गया था और प्रारम्भिक  शिक्षा को निःशुल्क था अनिवार्य बनाया गया | इस योजना का उदेश्य आठवीं कक्षा तक 6-14 साल के बच्चों को  मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा प्रदान करना था जिसके लिए शिक्षा के अधिकार को मौलिक अधिकार बनाया गया है। लोकेन्द्र सिंह नेगी ने बताया कि इस योजना को खण्ड स्तर पर लागू करने के लिये बीआरसी पदों पर केवल टीजीटी  शिक्षकों को न्युक्त किया गया था | मार्च, 2009 में राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान (RMSA) की अवधारणा को माध्यमिक शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने के उद्देश्य से लागू किया गया | 2021 में सरकार द्वारा समग्र शिक्षा अभियान  आरंभ किया गया है। यह अभियान 4 अगस्त 2021 को आरंभ किया गया है। इस अभियान के अंतर्गत स्कूल शिक्षा के प्री स्कूल से लेकर बारहवीं कक्षा के आयामों को शामिल किया गया है। नई शिक्षा नीति 2020 की सिफारिशों के अनुरूप इस अभियान का आरंभ किया गया है। यह शिक्षा के स्तर में बदलाव लाने व बच्चों की शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए शुरू की गई एकीकृत योजना है, जिसमें प्री-स्कूल से लेकर बारहवीं कक्षा तक के सभी आयामों को शामिल किया गया है। परन्तु इस अभियान को 12वी कक्षा तक लागु करने के बाबजूद खण्ड स्तर पर बीआरसी पदों पर न्युक्ति के लिये प्रवक्ताओ को पात्र नहीं माना गया है जो कि हैरान करने वाला विषय है जबकि समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत स्कूलों में सभी कार्य प्रवक्ताओं द्वारा किये जाते है | जब इस योजना को बारवी कक्षा तक लागु किया गया है तो यहाँ बीआरसी पदों पर प्रवक्ताओं की ही न्युक्ति होनी चाहिये थी | हिमाचल प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ के प्रदेश अध्यक्ष लोकेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि उन्होंने इस सम्बन्ध में माननीय शिक्षा मंत्री से निवेदन किया था कि बीआरसी पदों पर नियुक्ति के लिए केवल प्रवक्ताओं को ही पात्र माना जाए और  माननीय शिक्षा मंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया था कि उनकी मांग पर शीघ्र विचार किया जाएगा। बीआरसी पदों पर न्युक्ति के लिये जारी अधिसूचना में प्रवक्ताओं को पात्र न मानने पर हैरानी जताते हुए उन्होने माँग की है कि इन पदों पर केवल प्रवक्ताओं को ही न्युक्त किया जाये | लोकेन्द्र सिंह नेगी ने बताया कि ऐसे बहुत से प्रवक्ता है जो सनात्कोत्तर के साथ बीआरसी के लिये बीएड जैसी सारी योग्यताये रखते है इसलिए ऐसे पात्र प्रवक्ताओं की बीआरसी के रूप में न्युक्ति होनी चाहिए !प्रदेशअध्यक्ष लोकेन्द्र सिंह नेगी ने इस सम्बन्ध में माननीय मुख्यमंत्री और माननीय शिक्षा मंत्री से हस्तक्षेप करने की माँग की है और निवेदन किया है कि इस संबंध में शीघ्र से शीघ्र अधिसूचना जारी की जाए और केवल प्रवक्ताओं को ही बीआरसी पदों पर नियुक्त होने के लिए पात्र माना जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here