भावानगर (सुरजीत नेगी/संवाददाता),
न्यू पेंशन कर्मचारी जिला किन्नौर के निचार खंड की बैठक कॉन्फ्रेंस हॉल एसडीएम ऑफिस भावानगर में संपन्न हुआ। इस बैठक की अध्यक्षता निचार खंड अध्यक्ष जयप्रकाश नेगी ने किया | उन्होंने प्रदेश के लाखों कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना बहाल करने पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी और तमाम मंत्रिमंडल का धन्यवाद किया। इस अवसर पर न्यू पेंशन कर्मचारी महासंघ जिला किन्नौर के अध्यक्ष वीरेंद्र ज़िंटू और राज्य उपाध्यक्ष बलदेव सिंह बिष्ट मुख्य रूप से उपस्थित रहे। जिला अध्यक्ष वीरेंद्र जिंटू ने कहा कि करीब 20 साल बाद ओपीएस बहाली से प्रदेश के 1 लाख 36 हजार कर्मचारी लाभान्वित होंगे और भविष्य में सरकारी सेवा में आने वाले कर्मचारियों को भी इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू लाखों कर्मचारियों की वर्षों पुरानी मांग को पूरा करके केवल हिमाचल प्रदेश ही नहीं पूरे भारत में पेंशन पुरुष के नाम से प्रसिद्ध हो गए हैं और लाखों कर्मचारियों के दिलों में एक खास जगह बना चुके है जो पेंशन 15 मई 2003 से पहले प्रदेश के कर्मचारियों के लिए थी हुबहू वही पेंशन एनपीएस कर्मचारियों के लिए भी होगी | उन्होंने कहा कि सरकार ने अपना काम कर दिया है और अब कर्मचारी लाखों की संख्या में धर्मशाला में पेंशन आभार समारोह करेंगे, जिसमें जिला किन्नौर से भी सैकड़ों कर्मचारी इस आभार समारोह में भाग लेंगे। सभा को संबोधित करते हुए न्यू पेंशन कर्मचारी महासंघ हिमाचल प्रदेश के राज्य उपाध्यक्ष बलदेव सिंह बिष्ट ने कहा कि सरकार ने जो तोहफा पेंशन के रूप में कर्मचारियों को दिया है उसके लिए कर्मचारी सदा कृतज्ञ रहेंगे और ज्यादा से ज्यादा संख्या में जिला किन्नौर से आभार समारोह में सरकार का धन्यवाद करने के लिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि कर्मचारी जल्द से जल्द ओ पी एस के लिए एनेक्सचर 1 और 2 भरकर अपने विभाग अध्यक्ष को सौंप दे ताकि पुरानी पेंशन का लाभ मिल सके | उन्होंने जिला किन्नौर के विभिन्न विभागों में कार्यरत कर्मचारियों से आभार समारोह में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आग्रह किया। इस उपलक्ष पर निचार खंड महासचिव बलवीर नेगी सलाहकार प्रकाश मेहता निचार खंड समन्वयक डॉ. रूपेश नेगी, बीरबल नेगी, आमिर नेगी महिला विंग निचार के प्रधान चंद्रा नेगी एवं तमाम एनपीएस कर्मचारी उपस्थित रहे।