भरमौर : साडा कंपलैक्स का उद्घाटन हो चुका लेकिन शौचालय के कनेक्शन में लेट-लतीफी

0
305

भरमौर (महिंद्र पटियाल/संवाददाता),

जन-जातीय क्षेत्र भरमौर में साडा कंपलैक्स भवन तैयार होने पर व इसका विधिवत उद्घाटन भी हो चुका है व इसकी कुछ एक दुकानों को भी भरमौर प्रशासन द्वारा ऐलोट किया जा चुका है | चौरासी रिवाइवल कमेटी भरमौर के अध्यक्ष व एक्स आर्मी रिटायर मोहर सिंह राजपूत ने इस पर कड़ा संज्ञान लेते हुए बताया कि हैरानी की बात है कि जिस भवन का उद्घाटन हो चुका हो व इसमें शांपिग कांप्लैक्स की कुछ एक दुकानों को भी ऐलोट किया जा चुका है व इसमें शौचालय भी बनाए गए हैं जिनको आज तक सीवरेज कनेकशन से नहीं जोड़ा गया है व शौचालय की हालत अति दयनीय है, जिसमें चारों तरफ गंदगी का आलम है | उन्होंने भरमौर प्रशासन से तुरंत इसकी सुध लेने का आग्रह किया है ताकि कांप्लैक्स में पधारे लोगों को शौचालय की सुविधा मिल सके | इसी संदर्भ में एसडीएम भरमौर कुलवीर सिंह राणा से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि इसके लिए सीवरेज कुनैक्शन मिल चुका है तुरंत ही एक,दो दिनों में इसे सीवरेज से जोड दिया जाऐगा |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here