राजगढ़ (पवन तोमर/ब्यूरो चीफ),
आज राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय राजगढ़ के प्रांगण में विभिन्न सदन के माध्यम से बॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता स्थानीय स्कूल के प्रधानाचार्य पंकज कुमार द्वारा की गई इसमें विद्यालय द्वारा शैक्षणिक गतिविधियों के अलावा खेलकूद व सांस्कृतिक अन्य गतिविधियों में भी विद्यार्थी अपनी अहम भूमिका अदा करें उसके लिए सप्ताह के अंतिम दिन को इस तरह की गतिविधियों का आयोजन किया जाता है जिसमें आज विद्यालय में बने 4 सदनों के बीच यह प्रतियोगिता हुई, जिसमें फाइनल में हिमालय सदन तथा नीलगिरी सदन ने अपने खेल का प्रदर्शन सभी विद्यार्थियों के समक्ष किया तथा अंततः नीलगिरी सदन ने विजय हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा जानकारी दी गई कि इस तरह की गतिविधियों से विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होता है जिसके लिए विद्यालय सभी अध्यापकों के सहयोग से विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में अपनी अग्रिम भूमिका निभा रहा है प्रधानाचार्य द्वारा विजेता सदन के सभी विद्यार्थी व सदन के सभी अध्यापक को बधाई और शुभकामनाएं दी तथा अन्य सभी से उम्मीद की आने वाले समय में अन्य विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन इस विद्यालय में निरंतर किया जाता रहेगा उसने सभी बढ़-चढ़कर भाग ले तथा अपने अंदर छिपी प्रतिभा को बाहर निकाल कर सर्वांगीण विकास में सभी अपनी भूमिका अदा करें। विद्यालय में उपस्थित सभी अध्यापक तथा उपस्थित छात्र-छात्राओं द्वारा वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आनंद लिया गया। वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन करने में पुष्पा ठाकुर डीपीई, रणदीप ठाकुर पी ई टी मनीष भारद्वाज इत्यादि सहित अन्य सभी अध्यापकों का सहयोग रहा।