राजगढ़ (पवन तोमर/ब्यूरो चीफ),
गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल राजगढ़ में मदर्स डे धूमधाम से मनाया गया | इस अवसर पर विद्यालय के नर्सरी से पांचवी कक्षा के बच्चो ने मां के प्रेम के प्रती सम्मान प्रकट करते हुए मनलुभावनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां पेश करी | प्रधानाचार्य अनु दानी ने कहा कि विद्यालय में बच्चो के सर्वांगीण विकास हेतु हर तरह की गतिविधियाँ आयोजित की जाती है जिसमे कनिष्ठ व वरिष्ठ सभी कक्षाओं के बच्चे भाग लेते है | इसी कड़ी में के विद्यालय के नन्हे मुन्हे बच्चो ने मदर्स डे पर आकर्षक प्रस्तुतियां देकर जहाँ अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया | वहीं माताओ के प्रती अपने भाव भी प्रकट किये | उन्होंने बताया कि मदर्स डे के अवसर पर बच्चो ने आयोजित कार्यक्रम में अपनी माताओ को शुभकामनाओ के कार्ड भेंट किये | के जी कक्षा के बच्चो ने मां जन्नत का फूल है, मेरी मां मुझे बहुत प्यार करती है, तू कितनी अच्छी है तू कितनी भोली है आदि कविताये व गीत प्रस्तुत किये | इसके अतिरिक्त अन्य कक्षाओ में भी बच्चों ने कविता, गीत व नृत्य आदी प्रस्तुत किये | विद्यालय के चेयरमैन सतीश ठाकुर व प्रधानाचार्य अनु दानी ने बच्चो की प्रस्तुतियों को सराहा और सभी माताओ को मदर्स डे की शुभकामनाएं दी |