भरमौर : खड़ामुख-होली सड़क मार्ग पर गरोला के समीप सड़क मार्ग पर फंसा ट्राला

0
510

भरमौर (महिंद्र पटियाल/संवाददाता),

जन-जातीय क्षेत्र भरमौर के खड़ामुख-होली सड़क मार्ग पर आज सुबह एक भारी भरकम ट्राला गरोला के समीप सड़क मार्ग पर फंस गया जिससे की सड़क मार्ग पर बाहनो की आवाजाही कुछ देर के लिए पूरी तरह से बंद पड़ गई गरोला -उंलासा पंचायत के बीडीसी सदस्य पवन शर्मा ने बताया कि कंपनी प्रबंधन को भारी-भरकम ट्रालों को ले जाने में मनाही है फिर भी रात्रि को चुपके से ट्रालों को ले जाया जा रहा है व जिस मोड़ पर ट्राला फंसा उसे क्रेन की मदद से वहां से निकाला गया जिससे एक हादसा होने से टला जंहा पर ट्राला फंसा वहां पर सड़क मार्ग का डंगा काफी समय से गिर चुका है फिर भी लोक निर्माण विभाग द्वारा इस डंगे को नहीं लगाया गया है | उन्होंने संबंधित विभाग से मांग की है कि तुरंत इस डंगे को लगाया जाए ताकि कोई अनहोनी घटना न घटे |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here